दिल्ली में पिछले पांच दिनों से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अब समाप्त होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले रविवार तक पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

दिल्ली में पिछले पांच दिनों से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अब समाप्त होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले रविवार तक पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 20 मार्च को कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि सफदरजंग केंद्र में रविवार के दिन अधिकतम पारा 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है।


वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है। अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम से समाप्त हो गया है। इससे गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और तेज हवा से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक रहा। इसको मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।


Popular posts
सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती
Image
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश
Image
वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
Image
शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के 46 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 133 रन बनाये।
Image